Latest News

21 Oct 2025

HD-2967 और DBW-187 करण बंदना दो ऐसे प्रभेद हैं, जिन्हें किसानों को जरूर अपनाना चाहिए. ये वैरायटी 135 से 140 दिनों में तैयार हो जाती है, जो प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल तक की पैदावार देती है. किसान अगर जीरो टिलेज मशीन से गेंहू की बुवाई करते हैं, तो उत्पादन और भी बेहतर हो सकता है. किसान यदि अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र से बीज की खरीदारी कर जीरो टिलेज विधि से खेती करते हैं, तो लागत में अच्छी खासी बचत हो सकती है.